Ad Code

Responsive Advertisement

New Post

6/recent/ticker-posts

Michael Dell का जुनून || Michael Dell story in hindi || Michael dell success story || Best Motivational story in Hindi

Michael Dell का जुनून || Michael Dell story in Hindi || Michael dell success story || Best Motivational story in Hindi

Michael Dell का जुनून || Michael Dell story in hindi || Michael dell success story || Best Motivational story in Hindi
Image source-google | Image by-Robert Connolly



Michael Dell का जुनून

दोस्तों, आज मैं आप सब से एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बात करने चल रहा हूँ, जो अपने सपने के लिए पागल था। इस कहानी को पढ़ने के बाद आप कहोगें, सच में जुनून हो तो ऐसा।

Michael Dell story in Hindi-

ये बन्दा जब 8 साल का ही था, तभी इसे लगा कि मुझे किसी उच्च विद्यालय का Diploma लेना बहुत best रहेगा।

जब या बन्दा 12 साल का हुआ, तो वह अपने Family के साथ समुद्र किनारे मछली पकड़ने के लिए तैयारी कर रहा था, वो रस्सियों का एक बहुत बड़ा जाल बनाया. और उस जाल को नदी में बिछा दिया। इससे इस बन्दे के जाल में बहुत सी मछलियाँ फँस गयी। शाम तक या अकेले अपने परिवार से ज्यादा मछलियाँ पकड़कर ले आया।

Michael Dell का जुनून || Michael Dell story in hindi || Michael dell success story || Best Motivational story in Hindi


Michael dell success story-

जब यह बन्दा 17 साल का हुआ, तो यह अपने Area में Newspaper का subscription बेचना चालू कर दिया। इस बन्दे को बाद में लगा। कि ये नवविवाहित जोड़े इस काम के लिए सबसे उपयुक्त रहेंगा इसलिए उसने अपने दोस्तों को भी इस काम में काम करने के लिए रख लिया। उसने अपने दोस्तों को काम दिया की, तुम सब उन दम्पियों के नाम और पत्ते लाकर दो, जिन्होंने अभी हाल ही में शादीशुदा होने का Licensee मिला है। उसने उन सब को 2 weeks का Subscription Free देते हुये उन्हे letter लिखा। इस बन्दा को इससे बहुत Income होने लगी। इसने कुछ ही समय में अपने जिन्दगी की सबसे मंहगी कार खरीदी। जिसका नाम है BMW था

इस समय इस बन्दे की उम्र मात्र 19 साल थी। उसने कुछ ही समय बाद कम्प्यूटर खरीदना शुरू कर दिया, और उन्हें बेहतर बनाने के लिए उस पर काम करने लगा। उसने अपने ग्राहकों की जरूरतानुसार कम्प्यूटर बनाये और अपने कमरे को ही अपनी फैक्ट्री बना लिया। और वही से ही अपने ग्राहकों को बेहतर से बेहतर कम्प्यूटर देने लगा। वह college में था मगर पढ़ाई में उसका मन नहीं लगता था। उसे Computer बेचने का जुनून था। उसने इसके लिए सबकुछ छोड़ दिया।

Michael Dell का जुनून || Michael Dell story in hindi || Michael dell success story || Best Motivational story in Hindi
(Best Motivational story in Hindi)

इसके परिवार वालों ने पूछा, अखिर तुम करना क्या चाहता हूँ।पता है इस बन्दे ने क्या जबाव दिया। ये जबाव हि उस बन्दे की सोच को औरों से अलग करती है। इस बन्दे ने सीधा जबाव दिया, “IBM से मुकाबला

इस बन्दें के इस जुनून का नतीजा निकलकर आया, 3 May, 1984। इस बन्दे ने इस दिन अपनी कम्पनी की नाम रखा। DELL Corporation. वह मात्र 19 साल का ही था।

यह आदमी था माइकल डेल, एक जुनूनी रचनात्मक व्यापारी होने की अनुठी मिसाल।

इस इस बन्दें का नाम पूरा World जानता है। इसके Computer, Laptop आज पुरी दुनिया में बेचे जा रहे है। इस बन्दे ने साबित करके दिया। इसने IBM को मुकाबला किया।

 

दोस्तों आप को ये कहानी कैसी लगी। मुझे Comment में जरूर बताना। अगर आप से पास भी ऐसी ही Interesting Inspirational story है तो मुझे जरूर Mail करे। मैं आप के नाम और फोटो के साथ आप की कहानी को Public करूगा। शायद आप की कहानी पढ़कर लोगो को Motivation मिल जाये।

अपने किमती समय देने के लिए Thank you.

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement