Ad Code

Responsive Advertisement

New Post

6/recent/ticker-posts

Real Lifre Inspirational Motivational stories for Success in hindi

Real Lifre Inspirational Motivational stories for Success in hindi 

Real Lifre Inspirational Motivational stories for Success in hindi



Motivational story in hindi for success-

पहले प्राथमिकता सेट करे- Set priority first

एक बार फिलोसाफी की क्लास में एक Professor प्रवेश करते है। उनके साथ में एक काँच का जार, कुछ पत्थर, कंकड़ और कुछ बालू भी थी। Professor के Enter करते ही सभी ने अभिवादन किया। Professor ने बताया कि आज क्लास में अन्य क्लास की अपेक्षा कुछ खास सीखने को मिलेगा। Students बहुत खुश हो गये। सब सोचने लगे कि आज कुछ सीखने को मिलेगा। motivational story in hindi for success

 प्रोफेसर ने जार को मेज पर रखा, और फिर उसमें पत्थरों को भरने लगे। कुछ ही देर में जार पूरा भर गया। जब जार भर गया तो Professor ने Students से पूछा, क्या जार पूरा भर गया है?” Set priority first

motivational story in hindi for success-  Students से Professor ने पूछा, क्या जार पूरा भर गया है?”

 

Real life inspirational stories in hindi-

सभी Students Professor को ध्यान से देख रहे थे। और फिर उन्के प्रश्न को सुना, फिर सभी ने बोला, हाँ

अब फिर से Professor ने जार मे कंकड़ो को उठा कर डालने लगे। और जब जार थोड़ा भर जाता तो, फिर Professor जार को हिला देते थे। जिससे कंकड़ आसानी से जार में अपनी जगह बना सके। real life inspirational stories in hindi कुछ देर बाद फिर से जार भर गया। एक बार फिर Professor ने Students से पूछा, क्या जार पूरा भर गया है?” एक बार फिर से सभी Students ने बोले, हाँ यह जवाब Professor ने सुना।

अब Professor ने उसमें बालू को डालना शुरू कर दिया। real life inspirational stories in hindi- Set priority first

बालू जैसे-जैसे अन्दर जाती वह अपना रास्ता खुद-व-खुद बना ले रही थी। और Professor बीच-बीच में जार को हिला भी दिया करते थे। जिससे बालू अपनी जगह पर आसानी से पहुँच जा रही थी। real life inspirational stories in hindi.

Professor हर बार कि तरह भी एक बार बच्चो से पूछा, क्या जार पूरा भर गया है?” सभी Student हाँ बोले।

ऐसा सुनकर Professor एक बार फिर पास में रखे पानी को जार में डालने लगा। और धीरे-धीरे पानी को बालू, कंकड़, पत्थर सोखने लगे। और कुछ देर बार जार पूरे तरिके से भर गया।

 

Motivational story in hindi for depression-

सभी बच्चें ध्यान से देख रहे थे। अखिर Professor हर सब को क्या सीखना चाहते है, कुछ बच्चे सोच रहे थे कि हम इससे क्या सीखेगें, यानी सभी Students के चेहरे पर प्रश्न चिन्ह दिखाई पड़ रहे। motivational story in hindi for depression

 

Professor ने Studentsयों को समझाते हुए बताया कि, आपको अपने जीवन में एक प्राथमिकता सेट करना होगा। जिन्दगी भी एक काँच के जार की तरह ही है, जिसमें हमने सबसे ज्यादा पत्थर है, motivational story in hindi for depression पत्थर से मेरे मतलब है कि, परिवार, चरित्र और स्वास्थ है, जबकि कंकड़ का मतलब है कि आपकी जिन्दगी की नौकरी एवं कुछ अन्य जरूरते है, तथा बालू का हमारे जीवन को छोटी-छोटी जरूरतों का प्रतिनिधित्व करती है। इसलिए मैं तुम सभी Students को सीखना चाहता हूँ कि

business motivational story in hindi- Set priority first

यदि हमने अपने जीवन रूपी इस जार में पहले अगर हमने बालू भर दिया तो तुम्हे क्या लगता है कुछ जगह बचेगी। बिल्कुल भी नहीं बचेगी। इसलिए आप सब अपने जीवन में जो चीज सबसे ज्यादा Important है उससे पहले Time दे, बाकि चीजे बाद में करे। business motivational story in hindi- Set priority first

 

दोस्तों मैं आप सब  को सीखना चाहता हूँ कि जीवन की जरूरतों की प्राथमिकता को सबसे पहले समझें। business motivational story in hindi जो हमारे जीवन के लिए सबसे ज्यादा जरूरी हो, पहले उसी पर फोकस करें। समय बचने पर वाकी चीजों में संतुलन बनाने में सफल होने वाले ही कामयाब लोग कहलाते है। Set priority first.

 

 

 

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement