Ad Code

Responsive Advertisement

New Post

6/recent/ticker-posts

Safal businessman ki kahani, success businessman story in hindi, Rich man story in hindi धनवान व्यक्ति हिंदी स्टोरी, हिंदी कहानी धनवान व्यक्ति

Safal businessman ki kahani, success businessman story in hindi, Rich man story in hindi  धनवान व्यक्ति हिंदी स्टोरी, हिंदी कहानी धनवान व्यक्ति


 Safal businessman ki Kahani-

Safal businessman ki kahani- एक city में एक rich person रहता था| वह बहुत बड़ा Businessman था और उसके पास किसी भी वस्तु की कमी नहीं थी लेकिन फिर भी वह हमेशा anxious and restless रहता था| एक दिन वह एक village में Saint से मिलने उनके Hermitage गया| उस व्यक्ति ने अपनी समस्या Saint को बताई कि उसके पास किसी भी वस्तु की कोई कमी नहीं है लेकिन फिर भी वह हमेशा anxious and restless  रहता है। Safal businessman ki kahani

Saint ने उसकी problem सुनकर कहा – तुम कल आना मैं तुम्हे happy और tension free रहने का way बताऊंगा| वह व्यक्ति दूसरे दिन उसी समय Saint के Hermitage पहुँच गया | उसने देखा कि Saint अपने Hermitage के बाहर कुछ ढूंढ रहे थे| Safal businessman ki kahani उस व्यक्ति ने कहा – गुरुवर आप क्या Search कर रहे है? क्या मैं आपकी help कर सकता हूँ! Saint ने कहा – मैं अपनी Ring ढूंढ रहा हूँ, जो Loss हो गयी है|

success businessman story in hindi-

Safal businessman ki kahani, success businessman story in hindi, Rich man story in hindi  धनवान व्यक्ति हिंदी स्टोरी, हिंदी कहानी धनवान व्यक्ति


success businessman story in hindi- यह सुनकर वह व्यक्ति भी Saint के साथ उनकी Ring Search करने में लग गया| काफी देर तक खोजने के बाद भी Ring  नहीं मिली तो उस व्यक्ति ने Saint से पूछा – आपकी Ring कहा पर गिरी थी? Saint ने कहा – मेरी Ring Hermitage की कुटिया में गिरी थी लेकिन वहां काफी अँधेरा है इसलिए मैं Ring यह पर Hermitage के बाहर search रहा हूँ| व्यक्ति ने surprised होकर पूछा – जब आपकी Ring कुटिया में गिरी थी तो आप यहाँ बाहर क्यों Search कर रहें है??? success businessman story in hindi

Guru ने कहा – यही तुम्हारी problem का solution है| happiness तुम्हारे अन्दर है, लेकिन तुम उसे Paisa और बाहरी वस्तुओं में Search कर रहे हो| पूरा का पूरा sea तुम्हारे अन्दर है लेकिन फिर भी तुम spoon लेकर बाहर पानी search कर रहे हो| success businessman story in hindipaisa या wealth का जीवन में Importance है लेकिन केवल paisa से happiness नहीं खरीदी जा सकती

New home, car और More wealth, desert में उस मृग मरीचिका (desert में तेज sunlight के कारण दिखाई देने वाला deceptive view) की तरह है जो तुम्हे थोड़े समय के लिए happy कर देती है लेकिन फिर भी तुम प्यासे ही रहते हो|

जब midday में desert में दूर से देखते है तो लगता है कि कुछ दूरी पर बहुत बड़ा water का Pond है और हम happy हो जाते है| हम उस Pond की और भागते है और जैसे जैसे हम उस Pond की और आगे बढ़ते है वैसे वैसे वह Pond आगे खिसकता जाता है| अंत में जाकर हमें पता लगता है कि वह तो desert में धूप के कारण बनी मृग मरीचिका थी जो एक आँखों का धोखा था|

 

Rich man story in Hindi

Rich man story in hindi- इसलिए तुम खुशी को अपने अन्दर Search करो। अगर आप बाहरी दुनिया में search कर रहे हो, तो आप पूरी जिन्दगी anxious and restless ही रहोगें। तुम अपने अन्दर ही खुशी पा सकते हो।

 

दोस्तों तुम बाहरी दुनिया में खुशी तभी पा सकते हो जब आप अपने अन्दर से खुशी होगें। इस दुनिया में कोई भी Wealth, happiness को नहीं खरीद सकते हो। आप जैसा अन्दर से दिखते हो वैसे ही बाहर ही दिखोगें। अन्त में एक ही बात याद रखने अपने जिन्दगी में-

तुम अपने बाहर की दुनिया तभी बदल सकते हो, जब तुम अपने अन्दर की दुनिया को बदलोगें।

ये वाक्य तुम्हारी जिन्दगी में हर तरीके से लागू होगी। चाहे वह- wealth, rich, happiness, hate, love, jealous, anxious restless  etc.

 धन्यवाद।


Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement